ब्रहमपुत्र एनकेलव मे हुआ भव्य विशाल भगवती जागरण व भडारे का आयोजन
 


 


 


ब्रहमपुत्र एनकेलव मे हुआ भव्य विशाल भगवती जागरण व भडारे का आयोजन


गाजियाबाद।सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रहमपुत्र एनकेलव सेक्टर  10 मे रविवार को मां भगवती का भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया गया जागरण में मुख्य अतिथि के रूप विजय नगर थानाध्यक्ष शयाम वीर सिंह उपिस्थत हुए। जागरण मे भजनों का गुणगान ओम जागरण जागरण मंडली मोरटा के  प्रवीण कुमार व रिन्कू द्वारा किया गया ।इस मौके पर राधा कृष्ण, काली, कृष्ण सुदामा, शिव तांडव पर झाकियां प्रस्तुत की गई ,।सभी उपिस्थत अतिथियों का ब्रहमपुत्र एनकेलव सेक्टर 10 के निवासियों ने स्वागत किया।कार्यक्रम में थानाध्यक्ष शयाम वीर सिंह, एस एस आई संजीव यादव, जलनिगम चौकी इचार्ज रामगोपाल जी पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित हुए। जागरण में ब्रहमपुत्र एनकेलव के  नरेश भारद्वाज,आनंद मिश्रा,कमल मोहन,रविचंद्रन यादव,दिनेश कुमार मुकेश गुप्ता,धर्मेंद्र गुर्जर,रविन्द्र चौधरी, कमल खन्ना,शैलेंद्र सिंह, मोहित राणा,संदीप राठी संजय ,मंयक कुमार, दीलिप कुमार, आशू, हितेशमोहन आर्य,शैलेश कुमार, जितेंद्र, दिनेश चौहान, सुमीत राजपूत, सोनू गुर्जर, राणा, वीरेंद्र चौधरी, पिन्टू सिंह, अमित राठी कमलेश जैन,शैलेश ,प्रमोद शर्मा, विजय पाडेय, विनित तिवारी, विपिन कुमार, विकास उत्तम,सुनील कुमार, अजय सिरोही,शतेद्र तिवारीआदि का विशेष सहयोग रहा।